UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में होमगार्ड के 41,424 पदों पर भर्ती शुरू, नोटिफिकेशन जारी

UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में होमगार्ड के 41,424 पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान कर दिया है। यदि आप 10वीं पास हैं और सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए शानदार अवसर है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से लेकर आवेदन लिंक तक पूरी जानकारी सरल और न्यूज़-स्टाइल टोन में मिल जाएगी।

UP Home Guard Bharti 2025: Highlight

OrganizationUPPRPB
RecruitmentUP Home Guard Recruitment 2025
Total Vacancies41,424 Posts
Eligibility10th Pass
Selection ProcessWritten Exam + Physical Test
Application Form Start Date18 November 2025
Official Websitehomeguard.up.gov.in

UP Home Guard Bharti 2025 Notification

UP Home Guard Bharti 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से सक्रिय हो चुकी है।

UP Home Guard Post Details

Post NameNo. of Posts
Home Guard41,424 Posts

NOTE: कुल पदों में से 20% पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Important Dates

EventStart DateLast Date
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि18 नवंबर 202517 दिसंबर 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि18 नवंबर 202517 दिसंबर 2025
जमा किए गए शुल्क के समायोजन की तिथि18 दिसंबर 202520 दिसंबर 2025

Application Fee

CategoryFees
General/OBC/EWS₹400
SC/ST₹30

Age Limit

UP Home Guard Bharti 2025 के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

Eligibility Criteria

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) पास की हो। इसके साथ ही आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज आवेदन के समय मौजूद होने चाहिए।

Physical Eligibility Criteria

CategoryHeightChestWeightRunning
Male (Gen/OBC/SC)168 cm79–84 cmN/A4.8 km in 28 min
Male (ST)160 cm77–82 cmN/A4.8 km in 28 min
Female (Gen/OBC/SC)152 cmN/A40 kg2.4 km in 16 min
Female (ST)147 cmN/A40 kg2.4 km in 16 min

Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
    (अंतिम चयन मेरिट एवं फिजिकल परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा)

UP Home Guard Bharti 2025 फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले उम्मीदवार को One Time Registration (OTR) पूरा करना होगा। इसके बाद UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और दस्तावेज ठीक से अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करें। आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन के लिए आधार में दर्ज मोबाइल नंबर सक्रिय और अपडेट होना चाहिए।

UP Home Guard Bharti 2025 Apply Link

Apply OnlineApply Link
Full Notification PDFDownload PDF
OTR (One Time Registration) NoticeOTR Notice
Short NoticeDownload Short Notice
Official Websiteuppbpb.gov.in

Leave a Comment